इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा में रोहतक के गांव किलोई में सोमवार की देर रात एक महिला और एक पुरूष का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने दोनों के मृतक शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक मृतक पुरुष की पहचान किलोई गांव के रहने वाले 45 वर्षीय अशोक के रूप में हुई। वहीं महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। इसकी आयु करीब 30 साल बताई जा रही है। महिला कौन है और यहां कैसे पहुंची इसके बारे अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी
हालांकि यह सुसाइड है या फिर दोनों को मारने के बाद पेड़ से लटकाया गया है, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है।
शवों को पीजीआई के शव गृह में रखवाया
पुलिस को पेड़ पर एक महिला व पुरुष के शवों के लटके होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शवों को पेड़ से उतारा गया। इसके बाद दोनों के शवोें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह में रखवा दिया है। यह मामला आत्महत्या का है या इनकी हत्या की गई है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat Death Today : सोनाली फौगााट का निधन, गोवा में आया हार्ट अटैक
यह भी पढ़ें : Amrita Hospital Faridabad : प्रधानमंत्री मोदी जनता को समर्पित करेंगे अमृता अस्पताल