Saturday, June 3, 2023
HomeहरियाणाभिवानीCorona vaccine flash : मंत्री जेपी दलाल ने लिया कोरोना वैक्सीन का...

Corona vaccine flash : मंत्री जेपी दलाल ने लिया कोरोना वैक्सीन का डोज

Date:

 

भिवानी

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जय प्रकाश दलाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन. सिविल अस्पताल भिवानी में कोरोना से बचाव के लिए लगवाई वैक्सीन. और जिले के नागरिकों को भी बताया की वैक्सीन के कोई साइडइफेक्ट नहीं है.सबको कोरोना की चेन तोड़ने के लिए बैक्सीन लगवानी चाहिए. जिससे हम और हमारे आसपास वाले स्वस्थ्य रहें.वैक्सीन के बारे में बताते हुए प्रकाश दलाल ने भिवानी वासियों से भी वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया. बता दें इस दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह  सिविल अस्पताल में मौजूद रहे।

Corona vaccine flash

Latest stories

Related Stories