Sunday, May 28, 2023
HomeStatesराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा का डंका

राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा का डंका

Date:

भिवानी/रवि जांगड़ा

मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी जिले में 3 दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगता का महाकुंभ आयोजित किया गया। महाकुंभ में देश भर से 500 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता में पुरूषों के ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी भिवानी के खिलाड़ी अमन फौगाट और महिलाओं में ओवरऑल ट्रॉफी मध्यप्रदेश की निहारिका ने हासिल की।

प्रतियोगिता का आयोजन कराटे कोच अनिल श्योराण बुढ़ेड़ा ने आयोजित कराया। जानकारी के मुताबिक बता दें स्थानीय प्रेक्षा विहार में 6 से 8 मार्च तक 3 दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के 18 राज्यों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुल मिलाकर 500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरियाणा को मिला,  जबकि मध्यप्रदेश दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर रहा। वहीं पुरूषों में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी भिवानी के खिलाड़ी अमन फौगाट और महिलाओं में मध्यप्रदेश की निहारिका ने अपने नाम की। प्रतियोगिता में भाजपा युवा प्रभारी वरूण श्योराण ने खिलाड़ी अमन को 51 हजार रूपये और निहारिका को 31 हजार रूपये की नगद राशि के साथ स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर कोच अनिल श्योराण ने कहा कि आज खेलों के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। खेल हमें न केवल स्वस्थ्य बनाता हैं, बल्कि अनुशासन में रहना भी सिखाता हैं। इसीलिए प्रत्येक युवा को किसी न किसी खेल में अवश्य भागीदारी करनी चाहिए।

Latest stories

Related Stories