Sunday, June 4, 2023
HomeStates10 दिनों से जूझ रहे हैं पानी के लिए लोग, प्रशासन के...

10 दिनों से जूझ रहे हैं पानी के लिए लोग, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

Date:

भिवानी/रवि जांगड़ा

गर्मी ने अब तक अपना प्रचंड़ रूप दिखाया भी नहीं है कि लोगों को अभी से पानी की कमी होने लगी है, बता दें  भिवानी की न्यू पार्क कॉलोनी में 10 दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, इस कारण कॉलोनी में रहने वाले लोग परेशानी झेल रहे हैं,जब 10 दिन पूरे हो गए और किसी ने न सुनी तो इन्होंने एकत्रित हो कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पानी उपलब्ध करवाने की मांग की, साथ ही मंत्री ने जो विधानसभा में बयान दिया था, कि ‘पानी की कोई कमी नहीं है’, इस बयान की खंड़ना की और गलत ठहराया, उनका कहना था कि शहर के हर इलाके में पानी की किल्लत बनी हुई है।

वहीं कॉलोनी वासियों ने बताया कि लगभग 12 बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी इस परेशानी को अनदेखा कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि हम पेयजल की आपूर्ति से लगभग 10 दिनों से जूझ रहे हैं, उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द हमें पानी मुहैया कराया जाए, ताकि हम अपना जीवन यापन सुचारू रूप से चला सकें।

Latest stories

Related Stories