Thursday, June 1, 2023
HomeहरियाणाभिवानीBawanikheda Murder: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के घड्ढ़े में मिली युवक की लाश,...

Bawanikheda Murder: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के घड्ढ़े में मिली युवक की लाश, आरोपी साथी फरार

Date:

बवानी खेडा/ नेफ सिंह

बवानीखेड़ा के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में तीन युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया, तीनों ने मिलकर पहले तो रॉड से उसके सिर में चोट मारी और उसके बाद 40 फुट गहरी टैंक में गिरा दिया, और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. और आरोपियों की पकड़ के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फुट गहरे टैंक में निली लाश

बवानीखेड़ा के वॉर्ड नंबर 6 में सनसनी खेज घटना सामने आई है. जहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फुट गहरे टैंक में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली, युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और एसएफएल टीम समेत पुलिस की टीम भी जांच में जुट गई।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि देर रात उनके पास वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के चौकीदार का फोन आया था. चार युवक आपस में झगड़ा कर रहे हैं जोकि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में ही कार्य करने वाले थे, पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां कोई नहीं था, पुलिस को सुबह सूचना मिली कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फुट गहरे टैंक में किसी की लाश पड़ी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान राजेंद्र उर्फ लंगड़ा हिसार निवासी के रूप में हुई, पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है, पुलिस के अनुसार चार लोग रात को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में झगड़ा कर रहे थे, जिनमें से तीन ने मिलकर राजेंद्र की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उनको वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के चौकीदार ने बताया था, कि रात को चार युवकों के बीच में झगड़ा हुआ है. जिनमें से एक युवक की सुबह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फुट गहरे टैंक में लाश मिली है।

जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं,पुलिस के अनुसार हत्या का मामला लग रहा है, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीम गठित की हैं, जिससे कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Latest stories

Related Stories