Sunday, May 28, 2023
Homeहरियाणाभिवानीभिवानी: डाकघर में लगा वैक्सीनेशन कैंप

भिवानी: डाकघर में लगा वैक्सीनेशन कैंप

Date:

भिवानी/रवि जांगड़ा

भारतीय डाक विभाग भिवानी में कोविड थर्डवेव की आहट से वैक्सीनेशन कैंप आयोजन किया जा रहा है.मुख्य डाकघर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया.डाक विभाग में कोविड की तीसरी लहर के चलते वैक्सीनेशन कैंप को डाकघर में आयोजित किया गया .डाक के अधिकारियों कर्मचारीयों उनके परिजनों और उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन लोगों को अधिक से अधिक से मिल पाए

.डाक विभाग एक योद्धा की तरह काम कर रहा है लोगों तक दवाई पहुंचाने का काम हो या मास्क और सेनिटाइजर बाटने की बात हो भिवानी डाकघर कैंप में लोगों में जोश दिखाई दे रहा है.कर्मचारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कैंप में आसानी से वैक्सीनेशन का नंबर नहीं आता है.वैक्सीनेशन अधिकारियों ने बताया कि वो लोग ड्यूटी आवर्स  में नहीं जा सकते वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल में लंम्बी लाइन में लगना पड़ता. फ्रंटलाइन वरीयर होने के नाते वैक्सीनेशन करवाना जरुरी है ताकि खुद और अपने परिवार उपभोक्ताओं का बचाव कर सके.

 

Latest stories

Related Stories