Friday, March 24, 2023
HomeहरियाणाAmul Milk Price Hike : अमूल दूध की कीमतें फिर बढ़ी, जानिए...

Amul Milk Price Hike : अमूल दूध की कीमतें फिर बढ़ी, जानिए इतना हुआ मूल्य

Date:

इंडिया न्यूज, New Delhi (Amul Milk Price Hike) : गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने एक बार फिर से दूध के दामों में वृद्धि कर दी है, जिसके बाद दूध के दाम में तीन रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है। नए तय रेटों के अनुसार अमूल गोल्ड का दूध 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध का मूल्य अब 70 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।

पिछले साल इतनी की गई थी वृद्धि

मालूम रहे कि अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी लेकिन अब फिर यह बढ़ौत्तरी दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की गई है। यह भी ज्ञात रहे कि दिसंबर में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories