Saturday, June 3, 2023
Homeहरियाणाअंबालाअंबाला: स्वास्थ्य विभाग ने 60 % जनता का टीकाकरण कर नया रिकोड़...

अंबाला: स्वास्थ्य विभाग ने 60 % जनता का टीकाकरण कर नया रिकोड़ बनाया.

Date:

अंबाला

अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने 60 प्रतिशत  जनता का टीकाकरण कर  नया रिकोड़ स्थापित किया है. अंबाला में स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है जिससे सम्पर्क कर 25 से 50 लोगो का समूह कही भी वेक्सीन कैम्प लगवा सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट कंपनी, फैक्ट्री और प्राइवेट अस्पताल संचालकों को अपने सभी कर्मचारियों के वैक्सीन लगवाने के लिए बोला गया है. उल्लंघना करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.

 

देशभर में अब वैक्सीनशन का काम जोरो शोरो से चल रहा है. सभी राज्य कोरोना की तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा जनता को वैक्सीनेशन करने में जुटे हुए है. इसी बीच अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने जिले की लगभग 50 प्रतिशत जनसँख्या की वैक्सीनेशन कर नया रिकोड़ स्थापित किया है. सन् 2011 की जनगणना के अनुसार अंबाला की जनसँख्या 11 लाख 33 हजार थी. अब अंबाला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल 5 लाख 68 हजार वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.जिनमे से 16 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अंबाला में तेज गति से वैक्सीनेशन की जा रही है. अब तक अंबाला की एस्टिमटेड एलिजिबल जनसँख्या की 65 प्रतिशत यानी 5 लाख 68 हजार लोगो  को वैक्सीन डोज लग चुकी है. अंबाला में तीसरी लहर से पहले 70 प्रतिशत से ऊपर जनसख्या को वैक्सीनेशन कर देते है तो कोरोना संक्रमण के खतरे को टाल सकते है.  जिला स्वास्थ्य अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी है. किसी फैक्ट्री ग्रामीण इलाके या कही भी अगर 25 से ऊपर लोग इकठ्ठा होकर वैक्सीन कैम्प लगवाना चाहते है,तो वे हमारे हेल्पलाइन नम्बर पर एक दिन पहले सम्पर्क कर सकते है. अगले दिन उस जगह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन कैम्प लगा दिया जाएगा.

 

 

 

Latest stories

Related Stories