Monday, March 27, 2023
HomeहरियाणाAdampur School Bus Burn : स्कूल बस में लगी भयंकर आग, 40...

Adampur School Bus Burn : स्कूल बस में लगी भयंकर आग, 40 बच्चे बाल-बाल बचे

Date:

इंडिया न्यूज, Haryana (Adampur School Bus Burn) : हिसार के आदमपुर में गांव कोहली के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जी हां, आज यहां एक स्कूल बस में आग लग गई जिस कारण बस में चीख-पुकार शुरू हो गई। जिस समय बस में आग लगी उस समय बस में कुल 40 बच्चे सवार थे। बस चालक ने तुरंत सूझ-बूझ का परिचय दिखाया और तुरंत सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस आग की लपटों में घिर गई थी जिस कारण बस खाक हो गई।

10वीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक आज 10वीं की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद करीब सभी बच्चे बस में सवार होकर 2.30 बजे घर आ रहे थे कि इस बीच कोहली गांव के बस में आग लग गई और पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। लेकिन शूक्र है कि सभी बच्चों को समय रहते निकाल लिया गया नहीं तो आज एक बड़ा जानी नुकसान हो जाता।

यह भी पढ़ें : Protest Against E Tendering : 5 लाख का फार्मूला सरपंचों को नहीं आ रहा रास, पंचकूला में हुए इकट्ठे

Latest stories

Related Stories