Monday, March 27, 2023
Homeत्यौहारValentine's Day 2023 : वैलेंटाइन डे के खास मौके पर ये रोमांटिक...

Valentine’s Day 2023 : वैलेंटाइन डे के खास मौके पर ये रोमांटिक मैसेज भेजकर अपने पार्टनर को प्यार का एहसास कराएं

Date:

इंडिया न्यूज, (Valentine’s Day 2023 Special Message): वैलेंटाइन डे हर किसी के लिए बेहद खास दिन होता है। वैलेंटाइन डे उन लोगों के लिए और भी खास होता है जो अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। कई कपल्स ऐसे होते हैं जो रोमांटिक और खूबसूरत मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ रोमांटिक मैसेज भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप भेज सकते हैं। यकीनन इन मैसेज को पढ़ने के बाद आपका पार्टनर आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लगेगा।

1. अच्छा लगता हैं तेरा नाम, मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ !
Happy Valentine Day!

2. अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!

3. एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine!

4. लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है !
Love You My Dear Valentine!

5. तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
Happy Valentine Day Dear !

6. मेरा दिल जब बहुत जोरो से धड़कता हैं
तब मुझे तुम्हारे आस-पास होने का जवाब
अपने आप मिल जाता है।
Happy Valentines Day My Love!

यह भी पढ़ें : ‘Shehzada’ New Poster Out : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का नया पोस्टर आउट, एडवांस बुकिंग शुरू

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories