इंडिया न्यूज,(Vikram Vedha Release On OTT Platform): बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर माने जाने वाले ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ इन दिनों अपनी ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म आने वाले हफ्ते में ओटीटी दर्शकों के लिए रिलीज होगी। ओटीटी रिलीज से पहले यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर भी रिलीज हो चुकी है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
कई ऐसे दर्शक हैं जो सिनेमाघरों के बजाय घर बैठे फिल्म का मजा लेना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में दर्शक ओटीटी पर नई फिल्मों का इंतजार करते हैं। इसके साथ ही जो दर्शक ओटीटी पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार आने वाले हफ्ते में खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि ओटीटी दर्शकों के लिए यह फिल्म 9 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट//जियो पर रिलीज होगी।
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही थी फ्लॉप
बड़े बजट की यह बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म को 150 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया था और इसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे दिग्गज सितारे भी शामिल थे, लेकिन इन सबके बाद भी फिल्म दर्शकों पर कुछ खास जादू दिखाने में कामयाब नहीं रही।
ओटीटी से हैं उम्मीदें
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ फिल्म के मेकर्स को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि यह तो ‘विक्रम वेधा’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि इस फिल्म को ओटीटी दर्शक कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
यह भी पढ़ें : Nyasa Devgan reached Siddhivinayak temple: सिद्धिविनायक मंदिर में नजर आया न्यासा देवगन का सिंपल लुक