इंडिया न्यूज, Trisha Shares Picture from Sets of Ponniyin Selvan: एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने मणिरत्नम द्वारा डिरेक्टेड उनकी आने वाली फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के सेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक तस्वीर ली। तृषा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश्वर्या आगामी मैग्नम ओपस से उनकी वेशभूषा में तैयार सेट पर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही हैं।
तृषा ने कैप्शन में लिखा
इस तस्वीर से साथ तृषा ने कैप्शन में लिखा ऐश विद हग इमोजी। इसका पहला पार्ट 30 सितंबर को आने वाला है एक कहानी जो राजकुमार अरुलमोझी वर्मन के शुरुआती जीवन पर आधारित है जो बाद में महान राजा चोझन के रूप में जाने गए।
यह भी पढ़ें : National Cinema Day 2022: ‘ब्रह्मास्त्र’ ने तोडा अपना पुराना रिकॉर्ड, टिकट की भारी मात्रा में हुई बिक्री
मणिरत्नम द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में वर्णित
मणिरत्नम द्वारा यह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में वर्णित फिल्म में एक्टर विक्रम, ऐश्वर्या, तृषा, कार्थी, जयम रवि, जयराम, पार्थिबन, लाल, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रभु और प्रकाश राज सहित टॉप स्टार्स की गैलेक्सी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में दिखाई देंगी।
देश में अब तक की सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक
वह रानी नंदिनी और मंदाकिनी देवी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक होगी।
यह भी पढ़ें : Maja Ma Trailer: कॉमेडी, रोमांस और इमोशंस से भरपूर माधुरी दीक्षित की ‘माजा मा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज