Monday, March 27, 2023
HomeमनोरंजनSiddharth-Kiara reached Mumbai : शादी के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे सिद्धार्थ-कियारा,...

Siddharth-Kiara reached Mumbai : शादी के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे सिद्धार्थ-कियारा, बीच सड़क रोमांटिक हुए सिद्धार्थ

Date:

इंडिया न्यूज,(Siddharth-Kiara reached Mumbai): बॉलीवुड स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे। जिसके बाद ये स्टार कपल अपने घर दिल्ली गए थे। फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार दिल्ली में रहता है। वहीं, फिल्मी सितारे सिद्धार्थ और कियारा खुद मुंबई में रहते हैं। शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा पारंपरिक रस्में निभाने दिल्ली चले गए। जहां से अभिनेता सभी रस्में पूरी करने के बाद अपनी दुल्हन के साथ मुंबई वापस आ गए हैं। मुंबई एयरपोर्ट पहुंचते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं।

बीच सड़क कियारा संग रोमांटिक हुए सिद्धार्थ

फिल्मी सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुंबई पहुंच चुके हैं। इस स्टार कपल ने पहुंचते ही जमकर पोज दिए। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल होने लगी हैं। फिल्म स्टार की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट से सामने आई हैं। फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी नवविवाहित दुल्हन कियारा आडवाणी के साथ बीच सड़क रोमांटिक अंदाज में नजर आए।

पीले सूट में कियारा आडवाणी का ब्राइडल लुक

जिनकी तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं। फिल्म स्टार कियारा आडवाणी इन लेटेस्ट तस्वीरों में पीले रंग का सूट पहने नई दुल्हन के रूप में प्यारी लग रही हैं। जिनकी तस्वीरें आते ही छा गईं। फिल्मी सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस दौरान एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आए।

फिल्म स्टार कियारा आडवाणी इस दौरान अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दुल्हन की तरह शरमाती दिखीं। दोनों की तस्वीरें आते ही फैंस का दिल जीत ले गईं। फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। ये तस्वीरें फैंस का दिल जीत ले रही हैं।

यह भी पढ़ें : Siddharth-Kiara wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में जूही चावला ने पहना शरारा, रॉयल लुक में आई नजर

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories