इंडिया न्यूज,(Salaam Venky Release On OTT): बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं काजोल 10 फरवरी को ओटीटी पर कहर बरपाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं दरअसल एक्ट्रेस की फिल्म सलाम वेंकी 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इस शानदार फिल्म में काजोल ने एक मां का रोल निभाया है।
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
फिल्मी पर्दे पर 9 दिसंबर 2022 को रिलीज हो चुकी काजोल अभिनीत ‘सलाम वेंकी’ का ओटीटी व्यूवर्स काफी दिनों से ओटीटी पर वेट कर रहे थे। अब बहुत जल्द को दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। ‘सलाम वेंकी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 10 फरवरी को रिलीज कर दिया जाएगा।
काजोल ने कहना की लाइफ को खुशी के साथ जीने की जरूरत है
इस मौके पर काजोल ने कहा कि ”सलाम वेंकी’ में ‘सुजाता’ का रोल करना मेरे लिए काफी बड़ी बात है। इस फिल्म से मैने सीखा कि लाइफ का कुछ पता नहीं है। इसी वजह से मुझे ऐसा लगता है कि हमे पास्ट और फ्यूचर की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है और लाइफ को बहुत ही खुशी के साथ जीने की जरूरत है। इसके साथ मुझे इस फिल्म में काम कर बहुत प्राउड महसूस हो रहा है और इस बात की भी खुशी है कि मेरे फैंस अब जी 5 पर फिल्म का मजा लेंगे।’ काजोल के अलावा डायरेक्टर रेवथी भी फिल्म के ओटीटी रिलीज से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
मनीष कालरा भी है रोमांचित
‘सलाम वेंकी’ के ओटीटी पर रिलीज होने से जी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि ‘वो इस अमेजिंग मूवी को अपनी डिजिटल लाइब्रेरी में शामिल करने को लेकर बहुत ज्यादा रोमांचित हैं।’ आपको बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और आईएमडीबी ने इसे 7.4 की रेटिंग से नवाजा है।
यह भी पढ़ें : Benefits of Fenugreek Leaves: मेथी के पत्ते का सेवन करने से डायबिटीज को कर सकते है कंट्रोल