Friday, March 24, 2023
HomeमनोरंजनPathaan worldwide Box Office Collection Day 6 : वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये...

Pathaan worldwide Box Office Collection Day 6 : वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये के कलेक्शन के करीब पहुंची, ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

Date:

इंडिया न्यूज,(Pathaan worldwide Box Office Collection Day 6 ): बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं। महज 6 दिनों में शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। जहां एक तरफ सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म सबसे तेज समय में 300 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है, वहीं दूसरी तरफ ‘पठान’ को पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पठान’ दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।

600 करोड़ी होने से केवल एक कदम दूर ‘पठान’

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने दुनियाभर में 224.6 करोड़ रुपये का ग्रॉस केलक्शन किया है। तो वहीं भारत में फिल्म ने 366.4 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इस हिसाब से वर्ल्डवाइड स्तर पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ने 591 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले ‘पठान’ को केवल 150 करोड़ रुपये में बनाया गया था। ऐसे में फिल्म की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ‘पठान’ जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर देगी। दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख खान की फिल्म को वर्ल्डवाइड स्तर पर 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और इसे 100 से अधिक देशों में रिलीज किया गया। ‘पठान’ ऐसा करने वाली पहली भारतीय बन गई है।

फिल्म की बात करें तो ‘पठान’ में जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं. इस फिल्म में जहां शाहरुख खान रॉ एजेंट बने हैं, वहीं दीपिका पादुकोण आईएसआई एजेंट बनकर कहर बरपाती नजर आईं। जॉन अब्राहम इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। ‘पठान’ का निर्देशन जहां सिद्धार्थ आनंद ने किया है वहीं इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : Film ‘Leech’ Trailer Out: नई वेब सीरीज ‘लीच’ का ट्रेलर हुआ आउट, खून पीने वाली लड़की की कहानी पर बनी ये फिल्म

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories