Thursday, March 23, 2023
HomeमनोरंजनOh My God 2 : अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'ओह...

Oh My God 2 : अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Date:

इंडिया न्यूज,(Oh My God 2 Release on OTT platform): बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार लंबे समय से दर्शकों का दिल जीतने में असफल हो रहे हैं। अभिनेता की कई बड़ी फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। इसी बीच अब अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अक्षय की यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी।

इस वजह से होगी ओटीटी पर रिलीज

अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘अतरंगी रे’, ‘रक्षा बंधन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’,’राम सेतु’ और ‘सेल्फी’ का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हो चुका है। माना जा रहा है कि इन फिल्मों के फ्लॉप हो जाने की वजह से ही ‘ओह माई गॉड 2’ को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अभी तक इस बात को ऑफिशियली तौर पर कंफर्म नहीं किया गया है।

इस फिल्म का है सीक्वेल

‘ओह माय गॉड 2’ अक्षय कुमार की 2012 की हिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार का ग्राफ काफी बढ़ गया था। फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। इन दोनों के अलावा महेश मांझेकर और मिथुन चक्रवर्ती सहित कई सितारों ने फिल्म में अपने अभिनय का जलवा दिखाया।

‘ओह माई गॉड 2’ इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की ‘ओह माई गॉड 2 ‘ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा-वूट पर रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Prasad scheme: प्रसाद योजना के तहत नाडा साहिब गुरुद्वारा और माता मनसा देवी मंदिर का हो रहा है विकास

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories