Monday, March 27, 2023
HomeमनोरंजनIshita Dutta Flaunting Baby Bump: इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली...

Ishita Dutta Flaunting Baby Bump: इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Date:

इंडिया न्यूज,( Ishita Dutta Flaunting Baby Bump): अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने फैन्स को एक खुशखबरी दी है। दरअसल इशिता दत्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद किया गया। इस दौरान इशिता दत्ता अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इशिता ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में इशिता पैपराजी को जमकर पोज देती नजर आ रही हैं। बता दें कि इशिता दत्ता मशहूर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं।

इशिता दत्ता के इस वीडियो को शेयर करते हुए सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कैप्शन में लिखा, ”इशिता जल्द ही मां बनने वाली हैं।” बता दें कि एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया है। हालांकि पैपराजी के कैमरे में कैद हुई फैन्स को आखिरकार ये खुशखबरी मिल ही गई है और लोग अब कमेंट कर इशिता को बधाई दे रहे हैं।

इशिता दत्ता को फैंस ने दी बधाई

इशिता दत्ता की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस एक्ट्रेस को ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वाह कितनी प्यारी लग रही है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपको बहुत-बहुत बधाई।” हालांकि कुछ लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद इशिता दत्ता को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “विजय सालगांवकर तो शॉक में होगा।” बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने अजय देवगन यानी विजय सालगांवकर की बेटी का किरदार निभाया था। हालांकि अब इसे रोल को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे।

यह भी पढ़ें : Shiv Thakare Bought New Car: शिव ठाकरे ने खरीदी ब्रैंड न्यू कार, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories