Sunday, March 26, 2023
HomeमनोरंजनFilm Shehzada Pre Booking : कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का प्री-बुकिंग...

Film Shehzada Pre Booking : कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का प्री-बुकिंग कलेक्शंस

Date:

इंडिया न्यूज, (Film Shehzada Pre Booking Collections): बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। बता दें कि यह फिल्म 17 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन भी नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि कार्तिक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग करने वाली है। यह फिल्म पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की प्री-बुकिंग के आकड़े

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म की प्री-बुकिंग से संकेत मिलता है कि फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस करेगी। बताया जा रहा है कि मूवी 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली है। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा को वरुण धवन की भेड़िया की तुलना में 15% ज्यादा प्री-बुकिंग मिली है।

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने उड़ाया था गर्दा

बता दें कि पिछले साल अभिनेता की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थी, जिसने कई रिकॉर्ड बनाया था। कार्तिक की वह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म की कहानी, गाने और कार्तिक-कियारा की जोड़ी को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं, कार्तिक आर्यन एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं। कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा में कृति सेनन के साथ भी रोमांस करते नजर आएंगे। कृति और कार्तिक इससे पहले कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Dream Girl 2 Release Date : फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन वापस आ रही है ‘पूजा’

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories