Sunday, March 26, 2023
Homeमनोरंजन'Metro..In Dino' Release Date Announced: फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज डेट...

‘Metro..In Dino’ Release Date Announced: फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ की रिलीज डेट आउट, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान साथ आएंगे नजर

Date:

इंडिया न्यूज,(Film ‘Metro..In Dino’ Release Date Announced) बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग बसु ने पिछले साल 2022 के दिसंबर में ऐलान किया था कि वह फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ बनाने जा रहे हैं। अनुराग बसु ने ये भी बताया था कि वो अपनी फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान को लीड स्टार के तौर पर ले रहे हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट और पूरी स्टारकास्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के अलावा और कौन से सितारे फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में नजर आएंगे और फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

8 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी ‘मेट्रो… इन दिनों’

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर अपडेट शेयर किया है। ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ 8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन जैसे सितारे हैं। शर्मा, अली फजल और फातिम सना शेख नजर आने वाले हैं। अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे। बता दें कि सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।

अनुराग बसु ने 2007 में बनाई थी ‘लाइफ इन मेट्रो’

गौरतलब है कि अनुराग बसु ने साल 2007 में फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ बना चुके हैं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अनुराग बसु की फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, शाइनी आहूजा, कोंकणा सेनशर्मा, कंगना रनौत, शरमन जोशी और इरफान खान जैसे कलाकार थे।

यह भी पढ़ें : Aarya Season 3 Teaser Out : सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का टीजर आउट

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories