Monday, March 27, 2023
HomeमनोरंजनNew posters of 'Bholaa' : फिल्म 'भोला' सामने आया गजराज राव, दीपक...

New posters of ‘Bholaa’ : फिल्म ‘भोला’ सामने आया गजराज राव, दीपक डोबरियाल और विनीत कुमार का फर्स्ट लुक

Date:

इंडिया न्यूज,(Ajay Devgan shared new posters of ‘Bholaa’): बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी नई फिल्म भोला को लेकर बिजी चल रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म से अपना और तब्बू का लुक शेयर किया है। अब अजय ने बाकी स्टारकास्ट के लुक की एक झलक दिखाई है, जिसे देखकर फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ जाती है। भोला फिल्म में गजराज राव, दीपक डोबरियाल और विनीत कुमार जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

अजय देवगन ने दिखाई भोले के तीन शैतानों की झलक

अजय देवगन ने भोला फिल्म के तीन नए पोस्टर शेयर किए हैं। पहले में जिसमें दीपक डोबरियाल नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘भेड़ की खाल में उस भूतनीवाले का नाम बता गर्दन हम काटेंगे। डार्क साइड की शक्ति को कम मत समझे’। फिल्म भोला में दीपिक डोबरियाल निगेटिव किरदार में नजर आएंगे।

खतरनाक लुक में दिखे विनीत कुमार

इसके अलावा अजय देवगन ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें विनीत के लुक की झलक दिखाई दे रही है। पोस्टर में उनका चेहरा जला हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रक्त के भक्त है हम। बना डालो इस थाने को शमशान’।वहीं, तीसरे पोस्टर में अजय देवगन ने गजराज का लुक दिखाया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘कौन बनेगा करोड़पति खेले बिना अगर आप करोड़पति बन गए तो क्या कीजिएगा इतनी धन राशि का?’ दिलचस्प बात है कि अजय देवगन ने नए पोस्टर के कैप्शन में तीनों कैरेक्टर्स को भोले का शैतान बताया है।

अजय देवगन कर रहे फिल्म का निर्देशन

बता दें कि अजय देवगन की ‘भोला’ हिट तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय देवगन लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस मूवी का डायरेक्शन किया है और वही इसके प्रोड्यूसर भी हैं। चर्चा है कि भोला फिल्म में अभिषेक बच्चन और अमाला पॉल जैसे सितारे भी दिखेंगे। अजय देवगन की पहली फिल्म है जो साल 2023 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : Film Fursat Trailer Release: ईशान खट्टर की फिल्म ‘फुर्सत’ का ट्रेलर रिलीज, आईफोन 14 से शूट हुई पूरी फिल्म

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories