Saturday, June 3, 2023
Homeदिल्लीPrime Minister Covid Vaccine Dose: पीएम मोदी ने ली वैक्सीन की दूसरी...

Prime Minister Covid Vaccine Dose: पीएम मोदी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

Date:

नई दिल्ली

Prime Minister Covid Vaccine Dose पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बृहस्पतिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सिनेशन की दूसरी डोज ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है, और लोगों से अपील की बिना डरे वैक्सिनेशन कराएं.

पीएम मोदी ने 1 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बृहस्पतिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सिनेशन की दूसरी डोज ले ली है. उन्होंने बीती 1 मार्च को कोरोना वैक्सिनेशन की पहली डोज ली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है, और लोगों से अपील की है कि वे को-विन ऐप पर पंजीकरण कराएं और टीका लें, क्योंकि टीकाकरण ही उन चुनिंदा रास्तों में से एक है, जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सकता है.

नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोवैक्सीन का टीका लगवाया है. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सिनेशन टीके की दूसरी डोज पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने दी है।

नर्स निशा शर्मा ने क्या कहा-

पीएम मोदी को टीका देना यादगार लम्हा है. पीएम नरेंद्र मोदी को आज पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने कोरोना टीके की दूसरी डोज दी. उनके साथ पुडुचेरी की नर्स पी. निवेदा भी थीं, जिन्होंने पीएम मोदी को टीके की पहली डोज दी थी. टीका दिए जाने के बाद नर्स निशा शर्मा ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीके की दूसरी डोज दी है. उन्होंने हमसे बात की. उन्हें वैक्सीन देना और उनसे मिलना मेरे लिए यादगार लम्हा है.’

 

Latest stories

Related Stories