Sunday, June 4, 2023
Homeचंडीगढ़मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, रबी फसलों के MSP में...

मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, रबी फसलों के MSP में वृद्धि, सीएम बोले-किसानों के लिए गंभीर सरकार

Date:

दिल्ली: मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, गेहूं और चना जैसी सभी रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दी गई। इससे लाखों किसानों क लाभ होगा। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों को मानते हुए सरकार ने रबी खी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने का फैसला लिया है, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया।

नए समर्थन मूल्य के तहत रबी फसलों की कीमत जानिए..

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया- ‘रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए MSP में वृद्धि कर मोदी जी ने यह दर्शा दिया है कि BJP सरकार किसानों को लाभ दिलाने के लिए गंभीर है। इस निर्णय के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री जी तथा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी का आभार प्रकट करता हूँ’

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व ओपी धनखड़ ने ट्वीट कर कहा- एमएसपी वृद्धि की घोषणा से किसानों में पैदा किया भ्रम टूटा, न्यूए चालेंगी मंडी, न्यूए होगी खरीद, न्यूए होगी किसान की बढ़ती, जय जवान, जय किसान

Latest stories

Related Stories