Sunday, May 28, 2023
Homeदिल्लीCovid 19 Update: लगातार बढ़ रहे हैं केस मुश्किल में है देश!

Covid 19 Update: लगातार बढ़ रहे हैं केस मुश्किल में है देश!

Date:

दिल्ली/

कोरोना ने एक बार फिर देश को बेहाल कर दिया है. हर रोज कोरोना  मरीजो की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें, तो देश में 24 घंटे में एक लाख 61 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 880 लोगों की मौत हुई हैं।

लगातार एक लाख से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे हैं

पिछले एक हफ्ते से लगातार एक लाख से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे हैं.  गुरुवार को एक लाख 26 हजार केस आए थे,  उसके बाद शुक्रवार, शनिवार और रविवार को डेढ़ लाख से ऊपर केस आए, और अब 1 लाख 61 हजार के करीब नए केस की पुष्टि हुई. कोरोना की इस ताज़ा लहर से महाराष्ट्र सब से अधिक प्रभावित है।

महाराष्ट्र में आज 51 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं… जो पूरे देश में सामने आए केस में सबसे ज्यादा है… यही हाल उत्तर प्रदेश….छत्तीसगढ़ और दिल्ली का भी है जहां अब हर रोज दस हजार से अधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं हैं….इसके अलावा राजस्थान…मध्यप्रदेश में कोरोना से बुरा हाल है…

Latest stories

Related Stories