इंडिया न्यूज, India Coronavirus: देशभर में कोरोना (Corona) के केसों में अभी भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने में आ रहा है। आगे फेस्टिवल सीजन है इसलिए लोगों को और भी अब ऐहतियात बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4272 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई। वहीं 4474 लोगों ने कोरोना को हराया भी है।
#COVID19 | India reports 4,272 fresh cases and 4,474 recoveries, in the last 24 hours.
Active cases 40,750
Daily positivity rate 1.35% pic.twitter.com/iRLfMnY3c6— ANI (@ANI) September 29, 2022
India Coronavirus : देश में इतने सक्रिय केस

भारत में कोरोना के सक्रिय केसों 40750 शेष रहे गए हैं जबकि मौत का आंकड़ा कुल 528611 तक पहुंच गया है। एवरेज की बात करें तो प्रतिदिन 20-30 लोग कोरोना से दम तोड़ते नजर आ रहे हैं, वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए कोरोना अभी भी घातक है।
ये भी पढ़ें : Haryana Covid Update : प्रदेश में आज आए 48 नए मरीज
विश्व का पहला केस यहां आया
17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था।