इंडिया न्यूज, India Corona Cases Todays Update : भारत में आज कोरोना के केस थोड़े कम आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में जहां 11539 केस आए थे, वहीं आज 9531 नए मामले सामने आए हैं। कई राज्यों में सख्ती को काफी बढ़ा दिया गया है।
मालूम रहे कि गत दिनों से बढ़ते केसों को देखते हुए दिल्ली-पंजाब में मास्क फिर अनिवार्य कर दिया गया है। कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना का अभी तक पूरी तरह से खात्मा नहीं हुआ, अभी भी हमें एहतियात बरतने की जरूरत है।
India reports 9,531 new COVID19 cases today, the active caseload currently stands at 97,648 pic.twitter.com/IBpgk0G71I
— ANI (@ANI) August 22, 2022
India Corona Cases Todays Update देश में सक्रिय केस
भारत में कोरोना के सक्रिय केसों की बात करें तो 97648 हैं जबकि मौत का आंकड़ा कुल 527368 तक पहुंच गया है। आज 36 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हारे हैं। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि जिन लोगों की इम्यूनिटी अभी भी कम है उन लोगों के लिए यह वायरस अधिक घातक है।
अब तक आ तीन लहरें मचा चुकी कोहराम
इसमें कोई शक नहीं हैं कि कोरोना ने हर वर्ग को प्रभावित किया है। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व का कोरोना की गिरफ्त में है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।
कोविड-19 को फैलने से ऐसे रोके
दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न दिखें।
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
सेनिटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह से ढक लें।
अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर ही रहें।
यह भी पढ़ें : Hariyana: भिवानी को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन