इंडिया न्यूज, India Corona Update: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी अभी जारी है। लेकिन कोरोना का ग्राफ पिछले कुछ दिनों से निचे आ रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कम इम्यूनिटी और हॉर्ट पेशेंट को इससे अधिक सावधान बरतनी चाहिए। आइए देश में आज के कोरोना आंकड़ों पे नज़र डालते है।
#COVID19 | India reports 5,664 fresh cases and 4,555 recoveries, in the last 24 hours.
Active cases 47,922
Daily positivity rate 1.96% pic.twitter.com/I4Byb5ZOBZ— ANI (@ANI) September 18, 2022
24 घंटे में 35 मरीजों की मौत
देशभर में शनिवार को 5,747 मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार की तुलना में आज यानि रविवार को 83 मामले कम आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में आज 5,664 नए मामले सामने आए है। वहीं बीते 24 घण्टे में 4,555 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 35 मरीज़ अपनी जान गवा चुके हैं।
जानिए देश में कितने एक्टिव केस
देशभर में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 47,922 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 4,45,34,188 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शुक्रवार को 6298 मामले सामने आए थे।
अब तक आ चुकी तीन लहरें (India Corona Update)
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था।
COVID-19 को फैलने से ऐसे रोके (India Corona Update)
- दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न दिखें।
- सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
- अपने हाथों को बार-बार साफ करें। साबुन और पानी, या अल्कोहल-आधारित हैंड sanitizer का प्रयोग करें।
- जब आपकी बारी हो तब टीका लगवाएं।
- खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
- अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें।
यह भी पढ़ें : Chandigarh University में 60 नहाते छात्राओं का वीडियो वायरल, 8 लड़कियों ने की खुदकुशी की कोशिश