इंडिया न्यूज, Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी अभी जारी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रोजाना मामले की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। बता दें कि पिछले दो दिन से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 550 के पार आ रहा है। वहीं आज कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।
कल की तुलना में आज 355 मामले ज्यादा
हरियाणा में बुधवार को 623 मामले सामने आए थे। वहीं बुधवार की तुलना में आज वीरवार को 355 मामले ज्यादा आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पिछले 24 घंटे में आज 978 नए मामले सामने आए है। बीते 24 घण्टे में 717 कोरोना महामारी से ठीक भी हुए है। वहीं कोरोना महामारी की वजह से 24 घंटे में एक भी मरीज़ की जान नहीं गई है। Haryana Corona Update
मंगलवार को आये थे इतने मामले
हरियाणा में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 3,597 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 10,32,249 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में मंगलवार को 600 मामले सामने आए थे।
अब तक आ चुकी तीन लहरें (Haryana Corona Update)
कोरोना ने ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जिसे प्रभावित न किया हो। मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। (Haryana Corona Update)
COVID-19 को फैलने से ऐसे रोके (Haryana Corona Update)
- दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न दिखें।
- सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
- अपने हाथों को बार-बार साफ करें। साबुन और पानी, या अल्कोहल-आधारित हैंड sanitizer का प्रयोग करें।
- जब आपकी बारी हो तब टीका लगवाएं।
- खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
- अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें।
Haryana Corona Update
यह भी पढ़ें : Double Murder in Hansi : सास-बहू को गोलियों से भूना