Thursday, June 1, 2023
Homeचंडीगढ़Vij on Corona: राहुल गांधी के जवाब में विज ने क्या कहा...

Vij on Corona: राहुल गांधी के जवाब में विज ने क्या कहा ? ‘कांग्रेस के सभी दावे झूठे’

Date:

चंडीगढ़/अमन कपूर

Vij on Corona कोरोना महामारी के इस दौर में सियासी उठा पटक तो चल ही रही है, कोई भी इस महामारी की गंभीरता को समझ नहीं रहा है. इसी बीच कई जगहों से जानकारी आ रही है कि वैक्सीन की कमी आ रही है. एसे में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया है, कि महामारी के इस संकट के दौर में वैक्सीन का एक्सपोर्ट नहीं किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी नेे वैक्सीन एक्सपोर्ट को बताया गलत

उन्होंने कहा ‘देश में कोरोना वैक्सीन की कमी में कोरोना वैक्सीन को एक्सपोर्ट करना देश को खतरे में डालना है’, राहुल गाँधी ने ये ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है, जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी(Vij on Corona) पर पलटवार करते हुए उन्हें बड़ी नसीहत दी है।

विज ने कहा है कि ऐसे समय में राजनीति करना ठीक नहीं है, जब सारा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पार्टियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए, राजनीति करने के और बहुत मुद्दे हैं।

पीएम मोदी ने लॉक डाउन की जगह फ़िलहाल कोरोना कर्फ्यू लगाने की बात कही है, ऐसे में हरियाणा के पड़ोसी राज्य दिल्ली , पंजाब और चंडीगढ़ पहले ही नाईट कर्फ्यू लगा चुके हैं. लेकिन हरियाणा में अभी तक नाईट कर्फ्यू लगाने पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।

क्या हरियाणा में नाईट कर्फ्यू लगाया जायेगा, इस सवाल के जवाब में प्रदेश के गृह मंत्री(Vij on Corona) ने बताया कि इस पर हम विचार कर रहे हैं, और प्रधानमंत्री ने भी सुझाव दिया है, लेकिन नाईट कर्फ्यू कब से लगाना है, कहां लगाना है, इसपर मुख्यमंत्री के साथ विचार करने के बाद घोषणा की जाएगी।

हरियाणा में पहली लहर के मुकाबले कोरोना के मामले सबसे ज्यादा

हरियाणा में पहली लहर के मुकाबले कोरोना के मामले सबसे ज्यादा 3042 आये हैं, जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है, कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को अलर्ट कर दिया है. पूरी तरह से सबको निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पहली लहर में जिसकी जो जो ड्यूटी थी, वो अपनी ड्यूटी को संभाल लें, विज ने बताया कि उन्होंने सारे स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया है, और पूरी तरह से सख्ती बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह कोविड अस्पताल बनाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विज ने बताया कि 11 से 14 तारीख तक वैक्सीनेशन उत्सव मनाया जायेगा , जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है।

कांग्रेस मांग कर रही है कि राफेल खरीद में करप्शन की सार्वजनिक जांच होनी चाहिए,  जिसको लेकर विज ने कहा है, कि राफेल की सभी तरह की जांच हो चुकी है, सुप्रीम कोर्ट कर चुका है, और कांग्रेस के सारे दावे झूठे पाए गए हैं।

Latest stories

Related Stories