Sunday, June 4, 2023
Homeचंडीगढ़सुरजकुंड मेले की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन और 40 देश लेंगे...

सुरजकुंड मेले की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन और 40 देश लेंगे हिस्सा

Date:

34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज होने वाला है. पर्यटन विभाग 1 फरवरी से 16 तक चलने वाले इस मेले की तैयारियों में जुट गया है. 1 फरवरी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेले का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. 24 सालों के बाद मेले का थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश होगा तो वही कंट्री पार्टनर के तौर पर उज्बेकिस्तान को चुना गया है. 40 देश इस बार सूरजकुंड मेले में हिस्सा लेंगे. मेले को डिजाइन फैशन डिजाइनर रितु बेरी कर रही हैं. इस बार का मेला बेहद खास होने वाला है. मेले में पहली बार ब्रिटेन की कलाकृति देखने को मिलेगी. एक बार फिर सूरजकुंड़ मेला लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

 

 

Latest stories

Related Stories