Thursday, June 1, 2023
Homeचंडीगढ़हरियाणा की इस बेटी ने नेपाल में जीता सोना-चांदी

हरियाणा की इस बेटी ने नेपाल में जीता सोना-चांदी

Date:

हरियाणा की शूटर बेटी गौरी श्योराण ने टीम इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा है. इसके साथ ही इंडिविजुअल इवेंट में गौरी श्योराण सिल्वर निशाना साधने में कामयाब रहीं. 25 मीटर पिस्टल (महिला) इवेंट में उन्होंने सिल्वर जीता. गौरी ने कुल 28 अंक हासिल किये. जबकि कुल 30 अंक हासिल कर भारत की ही अन्नू राज सिंह पहले नंबर पर रहीं.

पाकिस्तान की कबीर राबिया 21 अंक लेकर तीसरे नंबर पर काबिज हुईं. जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले भी गौरी श्योराण कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक ला चुकी हैं. गौरी श्योराण के पिता हरियाणा में IAS अधिकारी हैं.

IAS जगदीप सिंह हरियाणा में Special Secretary Finance के पोस्ट पर तैनात हैं. गौरी श्योराण नेशनल हैल्थ मिशन और नेशनल चिल्ड्रेन हैल्थ प्रोग्राम की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. गौरी के भाई विश्वजीत भी अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं.

 

 

Latest stories

Related Stories