Thursday, June 1, 2023
Homeचंडीगढ़रोहतक में बोले बराला, कांग्रेस सिमटती जाएगी और बीजेपी बढ़ती जाएगी

रोहतक में बोले बराला, कांग्रेस सिमटती जाएगी और बीजेपी बढ़ती जाएगी

Date:

रोहतक के भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं के साथ कई मुद्दों पर बात की. मीडिया से बात करते हुए सुभाष बराला ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया है और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएं हैं. जहां तक एक्शन मॉड की बात है, तो भाजपा का हर एक मंत्री विधायक हमेशा एक्शन मॉड में ही रहते हुए जनहित के लिए काम करता है. बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बेवजह की बयानबाजी में उलझी रहती है और बेकार के आरोप-प्रत्यारोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा रही हैं. जबकि कांग्रेस का सिमटने का दौर शुरू हो चुका है, जहां तक हरियाणा में भाजपा के संगठन की बात है तो संगठन को मजबूत किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर हार हुई उसको लेकर भी भाजपा का मंथन जारी है.

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर सुभाष बराला ने कहा ऐसे अपराध को रोकने के लिए समाज को आगे आना पड़ेगा और इस तरह के अपराध के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी. उन्होंने कहा हरियाणा सरकार ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं और पुलिस को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के अपराध में तुरंत कार्रवाई की जाए.

Latest stories

Related Stories